Tesla in India: टेस्ला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी कर ली है। यह डिलीवरी शुक्रवार को ‘टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर’ से हुई। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी प्राप्त की। वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह कार वह अपने पोते को गिफ्ट करेंगे, ताकि उसका पर्यावरण और ईवी के प्रति झुकाव बढ़े। बता दें कि भारत के पहले टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन इसी साल 15 जुलाई को हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को टेस्ला की मॉडल Y ईवी खरीदने के बाद कहा था कि इस कार को खरीदने का मकसद इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। मंत्री ने कहा कि वह अपने पोते को इस कार को गिफ्ट करेंगे ताकि वो ईवी और पार्यावरण को लेकर जागरूक हो।
उन्होंने कहा, "मैंने लोगों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेस्ला की डिलीवरी ली है। मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को जल्दी देखें और टिकाऊ परिवहन के महत्व को समझें।" शिवसेना मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ गतिशीलता दृष्टिकोण के अनुरूप अगले दशक में एक बड़े ईवी परिवर्तन की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि राज्य ने अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट सहित कई प्रोत्साहनों की भी घोषणा की है।
बता दें कि Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla ने 11 अगस्त को दिल्ली में अपना दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है। दिल्ली में यह एक्सपीरियंस सेंटर एरोसिटी क्षेत्र वेर्ल्डमार्क 3 में स्थित है।
उधर टेस्ला इंडिया ने अपने X पर एक पोस्ट कर घोषणा की कि मॉडल Y की डिलीवरी जल्द ही दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई और पुणे में भी शुरू होगी।
Model Y की स्टैंडर्ड कलर स्कीम स्टील्थ ग्रे में आती है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो एक्स्ट्रा कॉस्ट देकर दूसरे कलर भी चुन सकते हैं। इन कलर्स में शामिल हैं – Pearl White Multi-Coat, Diamond Black, Glacier Blue, Quick Silver, and Ultra Red। इन प्रीमियम पेंट ऑप्शंस से गाड़ी की कुल कीमत 1.85 लाख रुपये तक बढ़ सकती है। वहीं, इंटीरियर की बात करें तो स्टैंडर्ड ऑल-ब्लैक थीम में आता है, लेकिन अगर आप चाहें तो ब्लैक एंड व्हाइट ड्यूल-टोन इंटिरियर भी चुन सकते हैं, जिसकी कीमत 95,000 रुपये है।
इस गाड़ी के साथ 4 साल/80,000 किमी की वारंटी मिलती है। वहीं, बैटरी और ड्राइव यूनिट पर इससे भी लंबी वारंटी दी जाती है। जो 8 साल या 1,92,000 किलोमीटर (जो भी पहले पूरा हो) तक होती है।
भारत में उपलब्ध टेस्ला मॉडल Y कई प्रीमियम सुविधाओं से लैस है, जिसमें 15.4-इंच की टचस्क्रीन, फिक्स्ड ग्लास रूफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लिंड स्पॉट कॉलिजन वार्निंग और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 60 kWh और 75 kWh की बैटरी के विकल्प हैं, जो क्रमश: 500 किमी और 622 किमी तक की रेंज देते हैं। गाड़ी के AWD लॉन्ग-रेंज वेरिएंट में 622 किमी की रेंज और 4.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार मिलती है।
इसके अलावा, गाड़ी के पीछे वाली सीट पर 8-इंच की स्क्रीन है, और कार में 9-स्पीकर साउंड सिस्टम और एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग है। कार में आगे और पीछे दोनों सीटों के लिए इलेक्ट्रिक कंट्रोल वाले समर्पित एयर वेंट और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है। सेफ्टी और ड्राइवर की मदद के लिए, वाहन में आठ बाहरी कैमरे लगे हैं।
Tesla Model Y: वेरिएंट्स और कीमत
Tesla मॉडल Y दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड की कीमत 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज की कीमत 67.89 लाख रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में टेस्ला Model Y की शुरूआती कीमत 44,900 डॉलर (लगभग 38.63 लाख रुपये), वहीं, चीन में 263,500 युआन (लगभग 31.57 लाख रुपये) है।