GST कट के बाद कितनी कीमत पर मिलेगी Maruti Swift? जानें पूरा कैलकुलेशन

हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दरों में कटौती कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत 4 मीटर तक की कारों और 1200cc इंजन तक वाली गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है। Maruti Swift की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और 1197cc इंजन से लैस है।

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 14:10
Story continues below Advertisement
अगर आप इस त्योहारी सीजन में कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने गाड़ियों पर लगने वाले GST दरों में कटौती कर लोगों को दिवाली गिफ्ट दिया है। इस नई व्यवस्था के तहत 4 मीटर तक की कारों और 1200cc इंजन तक वाली गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है। Maruti Swift की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और 1197cc इंजन से लैस है। इसी वजह से यह SUV 18 फीसदी जीएसटी स्लैब में आती है और अब इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। अब आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

कितनी है Maruti Swift की कीमत?
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स शो-रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है। अगर इस गाड़ी की कीमत में 10 फीसदी जीएसटी कटौती की जाए तो आपको 71 हजार रुपये से लेकर 1.06 लाख रुपये तक का फायदा होने वाला है।

लोन पर मिलेगी ये कार?
Maruti Swift के Lxi पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो दिल्ली में इसकी ऑन रोड प्राइस 7.31 लाख रुपये है। हालांकि, बाकी जगहों पर डिमांड और सप्लाई की वजह से कीमते उपर-नीचे हों सकती हैं। अगर आप स्विफ्ट के इस मॉडल को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 लाख रुपये से भी कम डाउनपेमेंट देना होगा। इसके अलावा, बैंक से आपको 6.58 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। बता दें कि कार लोन आपको तभी मिल सकता है जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो।

हर महीने कितनी भरनी होगी EMI?
अगर आप मारुति स्विफ्ट खरीदने के लिए बैंक से 9% ब्याज दर पर कार लोन लेते हैं, तो 4 साल की के लिए आपकी मासिक किस्त लगभग 16,380 रुपये होगी। वहीं, अगर आप यही लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो हर महीने करीब 13700 रुपये किस्त चुकानी पड़ेगी। ऐसे में यदि आपकी महीने की सैलरी 30,000 रुपये भी है ,तो आप बड़े आराम से इस कार को खरीदने का प्लान बना सकते हैं।