UP Expressway: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ग्रीन हाईवे पॉलिसी के तहत गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे बना रहा है। 380 किलोमीटर लंबा यह हाईवे नोएडा, गाजियाबाद को कानपुर से जोड़ेगा। इस हाईवे से उत्तर प्रदेश में लोगों और सामानों की आवाजाही आसान हो जाएगी। डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक बार तैयार हो जाने पर गाजियाबाद और कानपुर के बीच यात्रा का समय आठ घंटे से घटकर सिर्फ पांच घंटे रह जाएगा। यानी इस हाईवे की मदद से यात्रियों को करीब 3 घंटे की बचत होगी।