Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब रोहित केवल वनडे मैच खेलेते हुए नजर आएंगे। फैंस रोहित के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं रोहित की वापसी से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार संग मुंबई में वक्त बिता रहे हैं।