Get App

Rohit Sharma: 'मुंबई चा राजा...' रोहित शर्मा को नहीं पसंद आई फैंस की ये बात, अब रिएक्शन हो रहा है वायरल

Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। इस बीच रोहिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 5:22 PM
Rohit Sharma: 'मुंबई चा राजा...' रोहित शर्मा को नहीं पसंद आई फैंस की ये बात, अब रिएक्शन हो रहा है वायरल
रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार संग मुंबई में वक्त बिता रहे हैं

Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में हैं। टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब रोहित केवल वनडे मैच खेलेते हुए नजर आएंगे। फैंस रोहित के मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं रोहित की वापसी से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित शर्मा इन दिनों अपने परिवार संग मुंबई में वक्त बिता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई के वर्ली में गणपति दर्शन करने पहुंचे। रोहित को देखने के लिए वहां पर फैंस का जमावड़ा लग गया। इस दौरान वहां मौजूद फैन्स ने जोर-जोर से “मुंबई चा राजा रोहित शर्मा” के नारे लगाने शुरू कर दिए। पूजा के बीच में ये नारा सुनकर रोहित ने हाथ जोड़कर सभी फैंस से ये नारा बंद करने को कहा। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई ‘हिटमैन’ की तारिफ कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें