कॉमर्स एंव इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल और ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड मिनिस्टर पीटर काइल के बीच 8 अक्टूबर को मुंबई में द्विपक्षीय बातचीत हुई। इसमें इंडिया-यूके के बीच ट्रेड और इनवेस्टमेंट पार्टनरशिप को लागू करने के रोडमैप पर चर्चा हुई। इस बारे में कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक स्टेटमेंट इश्यू किया। इसमें कहा गया है कि यह बातचीत इंडिया-यूके कम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (सीईटीए) लागू करने के बारे दिशा में बड़ा कदम है।
