महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की उन महिलाओं के लिए है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाती है। यह मदद साल के 11 किस्तों में मिलती है और अब तक कई महिलाओं को इस योजना के तहत लाखों रुपए का लाभ मिल चुका है।