Get App

Ladki Bahin Yojana: कौन-कौन से उम्र की लड़कियां उठा सकती हैं लाडकी बहिन योजना का लाभ? जानिए योजना के फायदों की पूरी लिस्ट

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना 21 से 65 वर्ष की आयु वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। योजना में अब फर्जी लाभार्थियों को रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है, जिसमें शादीशुदा महिलाओं को अपने पति और अविवाहितों को पिता की आमदनी भी प्रदान करनी होती है, तभी लाभ जारी रहेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 8:47 PM
Ladki Bahin Yojana: कौन-कौन से उम्र की लड़कियां उठा सकती हैं लाडकी बहिन योजना का लाभ? जानिए योजना के फायदों की पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की उन महिलाओं के लिए है जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजी जाती है। यह मदद साल के 11 किस्तों में मिलती है और अब तक कई महिलाओं को इस योजना के तहत लाखों रुपए का लाभ मिल चुका है।

हालांकि, योजना का दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार ने नियम कड़े किए हैं। अब महिलाओं को अपनी KYC कराने के साथ ही शादीशुदा महिलाओं को पति की और अविवाहितों को पिता की ई-केवाईसी भी करवानी होगी। यह कदम योजना के फर्जी लाभार्थियों को रोकने और सही लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए उठाया गया है। उचित ई-केवाईसी न होने पर लाभार्थी का नाम योजना से हटा दिया जाएगा।

इस योजना के दस्तावेजों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। फॉर्म भरने और दस्तावेज जमा करने के बाद बैंक द्वारा पात्रता जांच की जाती है और फिर आर्थिक सहायता जारी होती है।

यह योजना महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें सामाजिक निर्णयों में भाग लेने में समर्थ बनाती है। इसके जरिए सरकार का लक्ष्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। इस योजना से सहायता पाने वाली महिलाओं को न केवल मासिक आय मिलती है बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक स्थिति में भी सुधार होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें