टेलिकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी ITI Ltd के शेयरों में लगातार 5 कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला 9 अक्टूबर को टूट गया। शेयर BSE पर दिन में 5.6 प्रतिशत तक टूटा और 336.05 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 337.75 रुपये पर सेटल हुआ। इससे पहले 5 सेशंस में यह 18 प्रतिशत चढ़ा था। कंपनी में सरकार के पास 90.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।