Get App

'भारत-ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार, गाजा, यूक्रेन शांति पर हुई चर्चा', कीर स्टार्मर से बैठक के बाद बोले PM मोदी

PM Modi–Keir Starmer Meeting: भारत और ब्रिटेन के बीच हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की नींव रखेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 12:57 PM
'भारत-ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार, गाजा, यूक्रेन शांति पर हुई चर्चा', कीर स्टार्मर से बैठक के बाद बोले PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि भारत-ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार है

PM Modi–Keir Starmer Meeting: यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे के दूसरे दिन महाराष्ट्र के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक भारत और UK द्वारा ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करने के कुछ महीनों बाद हुई है। पीएम मोदी ने इस बैठक के बाद कई प्रमुख घोषणाएं की।

भारत-यूके संबंधों में लिखी जा रही नई इबारत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में भारत-UK संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने अपनी जुलाई में हुई ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) का भी हवाला दिया। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक और रणनीतिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की नींव रखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें