Chip Revolution in India: टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) से पहली बार ऐसे टेलीकॉम सिस्टम को मंजूरी मिली है जिसकी चिप पूरी तरह से भारत में बनी है। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे चिप के मामले में भारत की महत्वाकांक्षा को लेकर अहम टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है। इस उपलब्धि का ऐलान आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने X (पूर्व नाम Twitter) पर किया और देश की सेमीकंडक्टर स्टोरी में बड़ी छलांग बताया। उन्होंने कहा कि टीईसी की मंजूरी से साबित होता है कि भारत में डिजाइन की हुई और बनी हुई चिप अब जटिल टेलीकॉम सिस्टम्स को पावर देने में भी सक्षम है और इंटरनेशनल लेवल के क्वालिटी बेंचमार्क के हिसाब से है।