Get App

Chip Revolution in India: पहली बार टेलीकॉम सिस्टम में लगी स्वदेशी चिप, भारत की ऊंची छलांग, मिला खास सर्टिफिकेट

Chip Revolution: वर्षों से स्मार्टफोन से लेकर टेलीकॉम टॉवर से कार और डेटा सेंटर्स तक चिप के लिए भारत आयात पर निर्भर है। हालांकि अब भारत ने इसे लेकर एक बड़ी छलांग लगाई है। इसे लेकर टीईसी से पहली बार ऐसे टेलीकॉम सिस्टम को मंजूरी मिली है जिसकी चिप पूरी तरह से भारत में बनी है। जानिए इस मंजूरी का मतलब क्या है, चिप मार्केट में भारत की अभी क्या स्थिति है और आगे का रास्ता कैसा है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 2:15 PM
Chip Revolution in India: पहली बार टेलीकॉम सिस्टम में लगी स्वदेशी चिप, भारत की ऊंची छलांग, मिला खास सर्टिफिकेट
Chip Revolution in India: टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) से पहली बार ऐसे टेलीकॉम सिस्टम को मंजूरी मिली है जिसकी चिप पूरी तरह से भारत में बनी है। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे चिप के मामले में भारत की महत्वाकांक्षा को लेकर अहम टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।

Chip Revolution in India: टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) से पहली बार ऐसे टेलीकॉम सिस्टम को मंजूरी मिली है जिसकी चिप पूरी तरह से भारत में बनी है। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जिसे चिप के मामले में भारत की महत्वाकांक्षा को लेकर अहम टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है। इस उपलब्धि का ऐलान आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने X (पूर्व नाम Twitter) पर किया और देश की सेमीकंडक्टर स्टोरी में बड़ी छलांग बताया। उन्होंने कहा कि टीईसी की मंजूरी से साबित होता है कि भारत में डिजाइन की हुई और बनी हुई चिप अब जटिल टेलीकॉम सिस्टम्स को पावर देने में भी सक्षम है और इंटरनेशनल लेवल के क्वालिटी बेंचमार्क के हिसाब से है।

TEC की मंजूरी का क्या है मतलब?

टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) से सर्टिफिकेट मिलना सिर्फ एक नियामकीय मुहर (रेगुलेटरी स्टाम्प) ही नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। यह डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस के अधिकारियों का यह आश्वासन है कि प्रोडक्ट परफॉरमेंस और सुरक्षा के सख्त मानकों पर खरा है। देश के डिजिटल इकॉनमी की रीढ़ टेलीकॉम है और इसे बढ़ावा मिलना काफी अहम है। टीईसी का सर्टिफिकेट मिलने से भारत में बनी चिप की वैश्विक चिप से टक्कर होगी जिससे घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में इसके इस्तेमाल के दरवाजे खुलेंगे।

कितना अहम है माइलस्टोन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें