Get App

FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया Vivo V70, लिस्टिंग से मिली RAM, स्टोरेज और फीचर्स की जानकारी

Vivo V70: Vivo अपने अगले V-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के काफी करीब नजर आ रहा है। Vivo V70 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिलती है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 18, 2025 पर 4:59 PM
FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया Vivo V70, लिस्टिंग से मिली RAM, स्टोरेज और फीचर्स की जानकारी
FCC डेटाबेस पर दिखाई दिया Vivo V70, लिस्टिंग से मिली RAM, स्टोरेज और फीचर्स की जानकारी

Vivo V70: Vivo अपने अगले V-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के काफी करीब नजर आ रहा है। Vivo V70 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिलती है। हालांकि, Vivo ने अभी तक डिवाइस या इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन FCC की यह लिस्टिंग साफ बताती है कि आने वाले Vivo V70 में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

FCC लिस्टिंग से क्या पता चलता है

FCC डेटाबेस के अनुसार, हैंडसेट का मॉडल नंबर V2538 है, जिसे पहले अलग-अलग सर्टिफिकेशन प्लेटफार्मों के जरिए Vivo V70 से जोड़ा गया था। लिस्टिंग में वायरलेस टेस्ट से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं, जिनसे पता चलता है कि फोन में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें Bluetooth, NFC और Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

FCC के दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि Vivo V70 के कम से कम एक कॉन्फिगरेशन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि Vivo भारत और अन्य बाजारों में लॉन्च किए गए हाल के मॉडलों की तरह ही अपनी V-सीरीज में अधिक मेमोरी वाले विकल्प देना जारी रख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें