Vivo V70: Vivo अपने अगले V-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के काफी करीब नजर आ रहा है। Vivo V70 को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे इसके हार्डवेयर और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स की शुरुआती झलक मिलती है। हालांकि, Vivo ने अभी तक डिवाइस या इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन FCC की यह लिस्टिंग साफ बताती है कि आने वाले Vivo V70 में क्या-क्या फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
