Adani Power Shares: अदाणी पावर ने शनिवार 6 सितंबर को बताया कि उसने भूटान की सरकारी पावर यूटिलिटी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन (Druk Green Power Corp) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत भूटान में 570 मेगावॉट क्षमता वाला वांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।