Hero Xpulse 210 vs Kawasaki KLX230: Hero Xpulse 210 और Kawasaki KLX230 भारत में हल्की और ऑफ-रोड फोकस वाली मोटरसाइकिलों की एक खास लेकिन बढ़ती हुई श्रेणी में आती हैं। दोनों ही बाइक उन राइडर्स के लिए हैं जो एक ड्यूल-पर्पज बाइक चाहते हैं, जो रोजाना की राइडिंग के साथ-साथ ट्रेल्स और खराब रास्तों के लिए भी उपयुक्त हो। जहां, Xpulse 210 एक आसान और सुलभ एडवेंचर बाइक के रूप में पेश किया गया है, वहीं KLX230 ज्यादा ऑफ-रोड ट्रेल बाइक है। यह तुलना लेटेस्ट प्राइस, मुख्य फीचर्स और माइलेज पर आधारित है, ताकि खरीदार आसानी से समझ सकें कि दोनों बाइक में क्या अंतर है।
