Hyundai Car Price 2025: कुछ दिन पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स कटौती का फैसला लिया गया था। जिसका सीधा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मिला है। टैक्स में कटौती के कारण अलग-अलग सेगमेंट की कारें काफी सस्ती हो गई हैं। Tata, Toyota, Renault समेत कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर कम टैक्स का पूरा लाभ नए खरीदारों को देने की घोषणा कर दी है और अब Hyundai भी इस सूची में शामिल हो गई है। अब आइए बताते हैं पूरी डिटेल...