Get App

GST कट के बाद Hyundai की कारें हुई सस्ती: Creta, Grand i10 Nios, Venue की कीमत ₹2.4 लाख तक हुई कम

Hyundai Car Price 2025: टैक्स में कटौती के कारण अलग-अलग सेगमेंट की कारें काफी सस्ती हो गई हैं। Tata, Toyota, Renault समेत कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर कम टैक्स का पूरा लाभ नए खरीदारों को देने की घोषणा कर दी है और अब Hyundai भी इस सूची में शामिल हो गई है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:39 AM
GST कट के बाद Hyundai की कारें हुई सस्ती: Creta, Grand i10 Nios, Venue की कीमत ₹2.4 लाख तक हुई कम
GST कट के बाद Hyundai की कारें हुई सस्ती

Hyundai Car Price 2025: कुछ दिन पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स कटौती का फैसला लिया गया था। जिसका सीधा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी मिला है। टैक्स में कटौती के कारण अलग-अलग सेगमेंट की कारें काफी सस्ती हो गई हैं। Tata, Toyota, Renault समेत कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर कम टैक्स का पूरा लाभ नए खरीदारों को देने की घोषणा कर दी है और अब Hyundai भी इस सूची में शामिल हो गई है। अब आइए बताते हैं पूरी डिटेल...

आप हुंडई की कारों पर कितनी बचत कर सकते हैं

कर सुधार के बाद, केवल इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) व्हीकल्स के लिए GST दरों में संशोधन किया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए यह दर 5ज्% पर अपरिवर्तित रहेगी। नई GST दरों के लागू होने के बाद हुंडई अपने ग्राहकों को कितनी बचत दे रही है, इस पर एक नजर डालते हैं:

मॉडल-वाइज जीएसटी का लाभ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें