अगर आप नई महिंद्रा कार को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी की दरों में बदलाव कर वाहनों की कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है। यह नई दरें 22 सितंबर लागू होंगी। वहीं, महिंद्रा ने अभी से ही नई जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को दे दिया है। जी हां, कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती की है। साथ ही इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में की गई कटौती का भी खुलासा किया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।