Get App

Maruti Victoris price : 15 सितंबर को होगा मारुति विक्टोरिस की कीमत का एलान, GST कटौती का मिलेगा फायदा

Maruti Victoris price : नई मारुति सुजुकी विक्टोरिस को भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी विक्टोरिस की कीमत का एलान 15 सितंबर को होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 7:42 AM
Maruti Victoris price : 15 सितंबर को होगा मारुति विक्टोरिस की कीमत का एलान, GST कटौती का मिलेगा फायदा
विक्टोरिस भी ग्रैंड विटारा वाले पावरट्रेन ऑप्शन पर बेस्ड है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 103PS और 139Nm उत्पन्न करता है

Maruti Victoris : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई मिड-साइज एसयूवी विक्टोरिस की कीमत का खुलासा 15 सितंबर को करेगी। इसका अनावरण 3 सितंबर को किया गया था और उसी दिन 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। 65वें सियाम (SIAM) वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में मारुति के मार्केटिंग एवं सेल्स विभागग के सीनियर एक्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने कहा कि विक्टोरिस की कीमत की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।

GST कटौती से ऑटो समेत सभी इंडस्ट्री की बिक्री को मिलेगा बूस्ट -पार्थो बनर्जी 

पार्थो बनर्जी का कहना है कि GST कटौती से ऑटो समेत सभी इंडस्ट्री की बिक्री को बूस्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब छोटी कार सेगमेंट में भी रिकवरी आएगी। GST रिफॉर्म से इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा। GST कटौती से सभी इंडस्ट्री को फायदा होगा। इस रिफॉर्म से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। छोटी और बड़ी गाड़ियों की कीमतें भी घटेंगी।

उन्होंने आगे कहा कि इनकम टैक्स और ब्याज दरें घटने का फायदा होगा। इससेछोटी गाड़ियों की मांग में रिकवरी आने की उम्मीद है। छोटी कार बाजार में 10 फीसद की बढ़ोतरी संभव है। फेस्टिवल सीजन में सालाना 20 फीसदी बिक्री ग्रोथ संभव है। पेंट अप डिमांड से भी ऑटो बिक्री को बूस्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें