Maruti Victoris : देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई मिड-साइज एसयूवी विक्टोरिस की कीमत का खुलासा 15 सितंबर को करेगी। इसका अनावरण 3 सितंबर को किया गया था और उसी दिन 11,000 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी। 65वें सियाम (SIAM) वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में मारुति के मार्केटिंग एवं सेल्स विभागग के सीनियर एक्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने कहा कि विक्टोरिस की कीमत की घोषणा 15 सितंबर को की जाएगी।