Get App

Hyundai i20 Knight Edition: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई Hyundai i20, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत

Hyundai i20 Knight Edition: Hyundai ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का Knight Edition लॉन्च कर दिया है। जो पहले से ज्यादा डार्क और स्टाइलिश लुक के साथ आई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस एडिशन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्टाइल, स्पोर्टीनेस और कम्फर्ट ये तीनों चाहते हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 1:29 PM
Hyundai i20 Knight Edition: नए वेरिएंट में लॉन्च हुई Hyundai i20, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कितनी है कीमत
Hyundai i20 Knight Edition लॉन्च, स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स से है लैस

Hyundai i20 Knight Edition: क्या आप एक ऐसे बेहतरीन कार की तलाश में हैं जो आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ कम्फर्ट भी फील कराए। अगर ऐसा है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि Hyundai ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का Knight Edition लॉन्च कर दिया है। जो पहले से ज्यादा डार्क और स्टाइलिश लुक के साथ आई है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस एडिशन को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया है, जो स्टाइल, स्पोर्टीनेस और कम्फर्ट ये तीनों चाहते हैं। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। अब आइए विस्तार से जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में।

 किन-किन वैरिएंट में मिलेगी Knight Edition?

Hyundai ने इस स्पेशल एडिशन को मार्केट में दो वेरिएंट Spotz (O) और Asta (O) में पेश किया है। इतना ही नहीं, यह एडिशन i20 N Line पर भी उपलब्ध होगा, जिसे N8 और N10 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है। i20 N Line Knight Edition की शुरुआती कीमत 11.43 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Knight Edition में क्या है खास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें