Get App

Citroen Basalt X कल होगी लॉन्च, मिल सकते हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen की तरफ से कल भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर Citroen Basalt X को लॉन्च कर दिया जाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastava
अपडेटेड Sep 04, 2025 पर 17:58
Citroen Basalt X कल होगी लॉन्च, मिल सकते हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कितनी होगी कीमत

लॉन्‍च से पहले आ चुकी है नजर
Citroen Basalt X टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी आ चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV के एक्‍स वर्जन में कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह का बड़ा बदलाव होने की कम उम्‍मीद है।

क्‍या होगी खासियत
कंपनी की तरफ से इस SUV में बेहरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच कलर टीएफटी डिजिटल डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए, इस कूपे एसयूवी में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड असिस्ट, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स दिए जाएंगे।

कितना दमदार इंजन
इसमें 1.2-लीटर की क्षमता के तीन सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन को दिया जाएगा। इस इंजन से SUV को 108bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

कब होगी लॉन्‍च
कंपनी के मुताबिक, Citroen Basalt X को 5 सितंबर को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा।

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 04, 2025 5:58 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें