Get App

Adani Power Shares: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, शेयरधारकों से मिली मंजूरी

Adani Power Shares: अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया जाता है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर शेयर पांच छोटे टुकड़ों में बंट जाएगी। अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह फैसला ई-वोटिंग के जरिए लिया गया, जो 6 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चला

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 2:12 PM
Adani Power Shares: 5 टुकड़ों में बंट जाएगा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, शेयरधारकों से मिली मंजूरी
Adani Power Shares: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 16% की तेज गिरावट आ चुकी है।

Adani Power Shares: अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया जाता है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर शेयर पांच छोटे टुकड़ों में बंट जाएगी। अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह फैसला ई-वोटिंग के जरिए लिया गया, जो 6 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चला।

कंपनी ने बताया कि स्टॉक स्प्लिट के तहत वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में तोड़ देगी। अदाणी पावर ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1 अगस्त 2025 की बैठक में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

कंपनी ने बताया कि वह रिटेल और छोटे निवेशकों की अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए यह कदम उठा रही है। साथ ही कंपनी ने यह भी साफ किया कि स्टॉक स्प्लिट से ऑथराइज्ड, इश्यूड, सब्सक्राइब्ड और पेड-अप शेयर कैपिटल में कोई बदलाव नहीं होगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कंपनी बाद में करेगी।

अदाणी पावर के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें