Adani Power Shares: अदाणी पावर लिमिटेड के शेयरधारकों ने कंपनी के स्टॉक स्प्लिट प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह स्टॉक स्प्लिट 1:5 के अनुपात में किया जाता है। इसका मतलब है कि कंपनी का हर शेयर पांच छोटे टुकड़ों में बंट जाएगी। अदाणी पावर ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह फैसला ई-वोटिंग के जरिए लिया गया, जो 6 अगस्त 2025 सुबह 9 बजे से शुरू होकर 4 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चला।