Credit Cards

हुंडई मोटर इंडिया जल्द लॉन्च कर सकती है नई SUV, Level 2 ADAS के साथ मिल सकते हैं दमदार फीचर्स

New Gen Hyundai Venue Launch Details: अगले महीने से भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनिया नई कारों को लॉन्च करेंगी। इसी लाइनअप में हुंडई मोटर इंडिया भी है जो अपनी न्यू जेनरेशन वेन्यू को लॉन्च करने की तैयारी में है।

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 1:33 PM
Story continues below Advertisement
हुंडई मोटर इंडिया लॉन्च कर सकती है नई SUV

New Gen Hyundai Venue Launch Details: अगले महीने से भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में मार्केट में कई ऑटोमोबाइल कंपनिया नई कारों को लॉन्च करेंगी। इसी लाइनअप में हुंडई मोटर इंडिया भी है जो अपनी न्यू जेनरेशन वेन्यू को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल के दिनों में इसकी टेस्टिंग की कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए हैं और अब चर्चा है कि 2025 हुंडई वेन्यू का भारत में लॉन्च 24 अक्टूबर को हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

नई हुंडई वेन्यू मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली है। इसके डिजाइन में मौजूदा क्रेटा और पहली जनरेशन की पेलिसेड का असर साफ दिख सकता है। खबर आ रही है कि अपकमिंग वेन्यू मॉडल में क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, कनेक्टेड डीआरएल सहित नए डिजाइन के 16-inch अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसका साइज मौजूदा मॉडल से थोड़ा बड़ा होगा, जिससे रोड प्रेजेंसस और भी दमदार होगी। अब आइए इसके फीचर को डिटेल में जानते हैं।

देखने में होगी जबरदस्त


अगर हम सबसे पहले लुक की बात करें अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई हैं उसके मुताबिक न्यू जेनरेशन हुंडई वेन्यू पर मौजूदा क्रेटा और फर्स्ट जेनरेशन Palisade की झलक दिखेगी। इसमें क्वॉड एलईडी हेडलैंप्स, कनेक्टेड डीआरएल, एल-शेप्ड एलईडी लाइट्स, पैरामिट्रिक फ्रंट ग्रिल, नए डिजाइन के 16-इंच अलॉय व्हील्स और व्हील आर्क पर मोटी क्लैडिंग मिलेंगे जो इसके लुक को ज्यादा प्रीमियम बनाएंगे। नई हुंडई वेन्यू में नए डुअल टोन कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि अपकमिंग वेन्यू साइज में मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी बड़ी हो सकती है।

मिल सकते हैं खास फीचर्स

  • फीचर की बात करें तो New-Gen Hyundai Venue के इंटीरियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। डैशबोर्ड, सीट और अपहॉल्स्ट्री का डिजाइन क्रेटा और अल्कजार से मिलता-जुलता हो सकता है। इसके अलावा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में बेहद प्रीमियम बनाएंगे।
  • अपडेटेड वेन्यू मॉडल में फर्स्ट इन सेगमेंट Level 2 ADAS देखने को मिल सकते हैं, जिससे यह सेफ्टी के मामले में जबरदस्त हो जाएगा। यहां बता दें कि वेन्यू के न्यू जेनरेशन मॉडल में वही इंजन होगा, जो कि मौजूदा मॉडल में है। यानी इस SUV में मैकेनिकल बदलाव नहीं होंगे। ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मौजूदा मॉडल जैसे ही होंगे।

यह भी पढ़ें : Hero MotoCorp की बड़ी तैयारी, 2026 तक लॉन्च करेगी कई बाइक और स्कूटर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।