Get App

Jaguar Land Rover Cyber Attack: साइबर अटैक के बाद JLR की मुश्किलें बढ़ीं, कई कारखाने हुए बंद

Jaguar Land Rover Cyber Attack: पिछले हफ्ते साइबर अटैक का शिकार हुई Tata Motors के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) इस समय कई परेशानियों का सामना कर रही है। ऐसे में कंपनी के कई कारखाने बंद हो गए।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:28 PM
Jaguar Land Rover Cyber Attack: साइबर अटैक के बाद JLR की मुश्किलें बढ़ीं, कई कारखाने हुए बंद
साइबर अटैक के बाद JLR की मुश्किलें बढ़ीं, कई कारखाने हुए बंद

Jaguar Land Rover Cyber Attack: पिछले हफ्ते साइबर अटैक का शिकार हुई Tata Motors के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) इस समय कई परेशानियों का सामना कर रही है। ऐसे में कंपनी के कई कारखाने बंद हो गए। कोवेंट्री स्थित ऑटोमोटिव दिग्गज ने पुष्टि की है कि वह इस समस्या से निपटने के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

JLR द्वारा पहले जारी किए गए एक बयान में खुलासा किया गया था कि इस घटना से व्यापार और उत्पादन गतिविधियों में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ है। वहीं, कंपनी ने अब पुष्टि की है कि वह इस समस्या से निपटने के लिए विशेषज्ञों और पुलिस के साथ सहयोग कर रही है।

स्थानीय ऑटोमोटिव विश्लेषक डॉ. चार्ल्स टेनेंट ने कहा कि कंपनी के लिए यह सचमुच एक भयावह स्थिति है और यदि यह साइबर अटैक Marks & Spencer और JLR जैसे कंपनियों के साथ हो सकता है, तो यह दिखाता है कि हम सभी संभावित साइबर हमलों के प्रति कितने असुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से जेएलआर अब इस पर नियंत्रण पा चुका है और मुझे उम्मीद है कि उनका व्यावसायिक संचालन जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा। उन्हें अपने वैश्विक IT इंफ्रास्ट्रक्चर और सिस्टम्स में यह काम मजबूत और नियंत्रित तरीके से करना होगा, यही वजह है कि इसमें एक साधारण कंप्यूटर रीबूट से थोड़ा ज्यादा समय लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें