Lamborghini Fenomeno: Lamborghini ने पेश की Fenomeno सुपरकार, 2.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Lamborghini Fenomeno: Lamborghini ने मोंटेरी कार वीक 2025 में लिमिटेड-एडिशन Fenomeno सुपरकार पेश की है। केवल 30 यूनिट्स में आने वाली यह कार 6.5L V12 इंजन से 1,065 hp पावर देती है, 2.4 सेकंड में 100 किमी/घंटा पकड़ती है और 350 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है।

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 5:19 PM
Story continues below Advertisement
Lamborghini ने पेश की Fenomeno सुपरकार, 2.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की स्पीड

Lamborghini Fenomeno: सुपरकार्स का जिक्र आते ही सबसे पहले लैंबॉर्गिनी, बेंटले और फरारी जैसी लग्जरी कारों की तस्वीर सामने आती है। ये कारें अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के दम पर बाकी सभी कारों से बिल्कुल अलग पहचान बनाती हैं। कार प्रेमियों और रेसिंग के शौकीनों के बीच ये हमेशा चर्चा का विषय रहती हैं। इसी सिलसिले में मोंटेरी कार वीक 2025 में लैंबॉर्गिनी ने अपनी लिमिटेड-एडिशन सुपरकार Fenomeno पेश की है, जो अपने दमदार फीचर्स और बेहतरीन रफ्तार की वजह से अब तक की सबसे खास और तेज कार मानी जा रही है। अगर आप भी इस सुपरकार के बारे में डिटेल जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए खास है।

इस पर है बेस्ड

Lamborghini का नामकरण विरासत के अनुरूप, " Fenomeno" नाम एक बहादुर और प्रसिद्ध बैल को श्रद्धांजलि देता है। इस बैल ने 2002 में मोरेलिया, मेक्सिको में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लिमिटेड-एडिशन Lamborghini Fenomeno के केवल 30 यूनिट को ही लेकर आया जाएगा, जिसमें से 29 यूनिट्स ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी।


सबसे दमदार V12 इंजन

Lamborghini Fenomeno में 6.5-लीटर का NA V12 इंजन दिया गया है, जिसे 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह वही इंजन है जिसे लैंबॉर्गिनी रेवुएल्टो में भी इस्तेमाल किया गया था। कंपनी के अनुसार, यह उनका अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है। यह इंजन कुल 1,065 hp की पावर जनरेट करता है। जिसमें से 823 hp की पावर एस्पिरेटेड V12 इंजन के जरिए होता है और बाकि 242 hp की पावर तीन इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए जनरेट होती है। यही वजह है कि यह सुपरकार इतनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है

Lamborghini Fenomeno केवल 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और 6.7 सेकंड में 0 से 200 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटा है।

डिजाइन और टेक्नोलॉजी की खासियत

Lamborghini Fenomeno का डिजाइन हवाई जहाजों से प्रेरित है, जो इसे एक अनोखी पहचान देता है। इसमें एयरोनॉटिक्स-प्रेरित मोनोकोक चेसिस है, जिसे पूरी तरह मल्टी-टेक्नोलॉजी कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। फ्रंट डिजाइन फोर्ज्ड कंपोजिट से बना है। ट्रैक और सड़कों पर बेहतरीन कंट्रोल के लिए कार में CCM-R प्लस ब्रेक सिस्टम के साथ कार्बन-सिरेमिक डिस्क दिए गए हैं। वहीं, कार में सिंगल-नट वाले फोर्ज्ड रिम्स और ब्रिजस्टोन की ओर से बनाए गए खास टायर दिए गए हैं, जो सड़क पर गजब की पकड़ बनाए रखते हैं। स्पोर्ट-ट्यून सस्पेंशन इसे हर मोड़ पर सटीक और स्थिर बनाता है, जिससे Fenomeno एक सच्ची सुपरकार का एक्सपीरियंस देती है।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Flying Flea C6 का टीजर जारी, लेह में की गई टेस्टिंग, सामने आया शानदार लुक्स और फीचर्स

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 19, 2025 5:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।