भारत में कृषि क्षेत्र के लिए वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से ट्रैक्टर्स की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। निर्माता कंपनी की ओर से हाल ही में एक नया ट्रैक्टर युवो टेक+ 475 डीआई को लॉन्च किया गया है। इस ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग और बैठने की जगह को खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, इसमें 2980CC की क्षमता का mBull तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। चलिए जानते हैं इसके फीचर और खासियत के बारे में...