Maruti Escudo Level-2 ADAS : इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में मारुति सुजुकी अपना नया सफर शुरू करने को तैयार है। एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई Escudo मिड-साइज SUV लॉन्च करने जा रही है। यह भारत में कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें Level-2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) मिलेगा। Escudo, मारुति की ग्रैंड विटारा के बाद दूसरी मिड-साइज SUV होगी। बस फर्क ये है कि ग्रैंड विटारा Nexa डीलरशिप से मिलती है, जबकि Escudo को Arena शोरूम से बेचा जाएगा।
Level-2 ADAS और नए फीचर्स
मिड-साइज SUV सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Curvv, Honda Elevate और MG Astor जैसे मॉडल्स Level-2 ADAS दे रहे हैं।
Escudo में Level-2 ADAS फीचर को शामिल करना, मारुति का अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को और मजबूत बनाने का एक बड़ा कदम है। कंपनी पहले से ही अपनी ज्यादातर गाड़ियों के बेस मॉडल से ही 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दे रही है।
Level-2 ADAS के अलावा, Escudo में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी होगी। यह फीचर किसी भी मारुति कार में पहली बार दिया जाएगा। इसके साथ ही इस SUV में पावर्ड टेलगेट फीचर भी मिलेगा।
सूत्र के मुताबिक, Escudo में ग्रैंड विटारा वाला ही पावरट्रेन (इंजन सेटअप) दिया जाएगा। साथ ही, इसमें 4-व्हील-ड्राइव (4WD) का ऑप्शन भी होगा।
वहीं, मारुति के प्रवक्ताओं ने एस्कुडो के फीचर्स और टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी मांगने वाले ईमेल का तुरंत जवाब नहीं दिया। बता दें कि एसयूवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, इसी कारण कार निर्माता अलग-अलग कीमतों और सब-सेगमेंट्स में ज्यादा SUV मॉडल पेश कर रहे हैं।
SUV सेगमेंट की बढ़ती डिमांड
पिछले वित्त वर्ष (FY25) में भारत में SUV की बिक्री तेजी से बढ़ी। कुल 23,66,274 SUVs बिकीं, जो घरेलू बाजार का लगभग 54% हिस्सा हैं। इनमें मिड-साइज SUV सेगमेंट की हिस्सेदारी 6,09,516 यूनिट्स (25.76%) रही। इस सेगमेंट में Creta सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही, जिसकी FY25 में 1,94,871 यूनिट्स बिकीं। इसके बाद ग्रैंड विटारा (1,23,946 यूनिट्स) और Seltos (72,618 यूनिट्स) का नंबर रहा।
ग्रैंड विटारा के अलावा मारुति की SUV लाइनअप में Brezza, Fronx और Jimny शामिल हैं, जो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV हैं। Arena शोरूम से Brezza बेची जाती है, जबकि Fronx और Jimny Nexa शोरूम पर मिलती हैं। Escudo, Arena से बिकने वाली सबसे एडवांस SUV होगी।
e-Vitara की लॉन्चिंग में देरी
Escudo की एंट्री के साथ ही e-Vitara इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग में भी देरी हो रही है। इसका कारण है रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी। क्योंकि चीन ने अप्रैल से इनकी एक्सपोर्ट पर रोक लगा दी है।
बता दें कि e-Vitara का निर्माण मारुति के गुजरात प्लांट में होगा और इसे 100 से ज्यादा देशों (जैसे जापान और यूरोपीय देशों) में एक्सपोर्ट किया जाएगा।