Get App

Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें SUV की कीमत

Nissan Magnite Kuro Edition Launched In India: अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक वाले SUV की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Nissan इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV Magnite का नया वर्जन Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्च कर दिया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 11:41 AM
Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, जानें SUV की कीमत
Nissan Magnite Kuro Edition भारत में लॉन्च

Nissan Magnite Kuro Edition Launched In India: अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक वाले SUV की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Nissan इंडिया ने अपनी पॉपुलर SUV Magnite का नया वर्जन Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Kuro जापानी शब्द है, जिसका मतलब 'काला' होता है। इसीलिए यह एडिशन पूरी तरह से ब्लैक थीम पर बेस्ड है। इस SUV में ड्यूल डिजिटल स्‍क्रीन, आर्कमिस ऑडियो सिस्‍टम, ऑटो डिमिंग ओआरवीएम जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके इंजन और कीमत के बारे में।

Magnite Kuro Edition के फीचर्स

  • Magnite Kuro Edition को एक एक्सक्लूसिव ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया गया है, जो इसके लुक को बेहद बोल्ड और प्रीमियम बनाता है। इस खास एडिशन में नया 'Onyx Black' पेंट शेड दिया गया है, जो इसके स्टाइल को और भी दमदार बनाता है। कार के फ्रंट और रियर बंपर, ग्रिल, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स तक हर डिटेल में ब्लैक फिनिश का शानदार टच दिया गया है। वहीं, मैग्नाइट की बैजिंग को शाइनिंग क्रोम में रखा गया है, जो डार्क थीम के साथ बेहतरीन कंट्रास्ट बनाता है। साथ ही, 'Kuro' एडिशन की खास पहचान के तौर पर इसमें एक यूनिक KURO बैज भी जोड़ा गया है, जो इसकी एक्सक्लूसिविटी को और बढ़ा देता है।
  • इसका इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है। डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, छत (रूफ लाइनिंग) और सेंटर कंसोल तक सब कुछ काले रंग में है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। यह वेरिएंट N-Connecta मॉडल पर बेस्ड है। इसलिए इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे डुअल डिजिटल स्क्रीन, बढ़िया साउंड के लिए Arkamys ऑडियो सिस्टम, अपने आप कम होने वाला रियर व्यू मिरर (ऑटो-डिमिंग IRVM), i-Key से ऑटोमेटिक अनलॉक, रियर एसी वेंट्स के साथ क्लाइमेट कंट्रोल और रोशनी वाला ग्लव बॉक्स शामिल है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें