Renault Kiger Facelift: रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी 2025 काइगर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस नई काइगर में 35 से भी बदलाव किए गए है, जिसमें नया एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, साथ ही अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स शामिल है। कंपनी का कहना है कि यह कार एसयूवी सेगमेंट में अपनी खास जगह बनाएगी। आइए आपको बताते हैं नई काइगर में क्या है खास और सभी मॉडल्स की कितनी है कीमत।