अगर आप किफायती बजट में SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Renault ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर (Renault Kiger) के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार लुक मिलने वाला है। बता दें कि Renault Kiger Facelift को 24 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फेसलिफ्ट वर्जन में ग्राहकों को फ्रंट प्रोफाइल में बड़े बदलाव, नया ग्रिल और अपडेटेड लाइटिंग सेटअप देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं नई किगर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।