Get App

Renault Kiger Facelift का टीजर जारी, दिखा दमदार और स्टाइलिश लुक, 24 अगस्त को होगी लॉन्च

Renault ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर (Renault Kiger) के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार लुक मिलने वाला है। बता दें कि Renault Kiger Facelift को 24 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 3:00 PM
Renault Kiger Facelift का टीजर जारी, दिखा दमदार और स्टाइलिश लुक, 24 अगस्त को होगी लॉन्च
Renault Kiger Facelift का टीजर जारी

अगर आप किफायती बजट में SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Renault ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV किगर (Renault Kiger) के फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर जारी कर दिया है। जिससे यह पता चलता है कि इसमें पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार लुक मिलने वाला है। बता दें कि Renault Kiger Facelift को 24 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फेसलिफ्ट वर्जन में ग्राहकों को फ्रंट प्रोफाइल में बड़े बदलाव, नया ग्रिल और अपडेटेड लाइटिंग सेटअप देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं नई किगर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Renault Kiger Facelift के फीचर्स

Renault Kiger अब और भी ज्यादा प्रीमियम और सेफ फीचर्स के साथ आती है। इसमें दमदार ARKAMYS साउंड सिस्टम के साथ शानदार एंबिएंट लाइटिंग दी गई है, जो केबिन का माहौल और भी शानदार बना देती है। ड्राइविंग कम्फर्ट के लिए इसमें ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर AC वेंट्स, PM 2.5 एयर फिल्टर और कूल्ड लोअर ग्लव बॉक्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS और EBD के साथ ब्रेक असिस्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर, पैदल यात्री सुरक्षा और स्पीड अलर्ट वार्निंग भी इसमें शामिल है। खास बात यह है कि नई Kiger में कंपनी ADAS फीचर्स को भी जोड़ सकती है, जिससे ड्राइविंग सेफ्टी का लेवल और ऊंचा हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें