Tesla Supercharging Station in Mumbai: 15 जुलाई को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के बाद अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla ने अब भारत में अपना पहला सुपरचार्जर भी इंस्टॉल कर दिया है। अगस्त की शुरुआत में लगाए गए इस सुपरचार्जर ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में नई हलचल मचा दी है। सवाल अब ये है कि यह सुपरचार्जर सबसे पहले किस शहर में लगा? इसकी स्पीड, खासियत और चार्जिंग कॉस्ट क्या है? आइए आपको खबर में पूरी डिटेल बताते हैं।
Tesla ने लगाया पहला SuperCharger
Elon Musk की कंपनी Tesla ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन ऑफिशियल रूप से लॉन्च कर दिया है। यह सुपरचार्जर स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लगाया गया है।
चार्जिंग की कीमत क्या होगी?
Tesla Club India के X अकाउंट पर किए गए पोस्ट के मुताबिक, इस नए चार्जिंग सेंटर में चार V4 सुपरचार्जर स्टॉल (DC फास्ट चार्जर) और चार डेस्टिनेशन चार्जिंग स्टॉल (AC चार्जर) लगाए गए हैं। 250 kW तक की क्षमता वाले सुपरचार्जर की कीमत 24 प्रति kWh है, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपये प्रति kWh की दर से 11 kW की चार्जिंग की सुविधा देंगे। कंपनी की योजना सितंबर तिमाही तक लोअर परेल, ठाणे और नवी मुंबई में तीन और ऐसे चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की है।
चार्जिंग के लिए Tesla ऐप जरूरी
टेस्ला के सुपरचार्जर का इस्तेमाल करने के लिए कार के मालिकों को Tesla ऐप का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले ऐप में यह देखा जाएगा कि चार्जिंग स्लॉट उपलब्ध है या नहीं। फिर स्लॉट बुक करने के बाद कार को चार्जिंग पॉइंट पर प्लग इन करना होगा। यूजर्स टेस्ला ऐप के जरिए चार्जिंग एक्सेस, मॉनिटर और पेमेंट कर सकते हैं, जो रियल टाइम चार्जिंग स्टॉल की उपलब्धता और चार्जिंग स्थिति की भी जानकारी देगा।
मुंबई के बाद कहां लगेगा सुपर चार्जर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के बाद अब अमेरिकी कंपनी की योजना दिल्ली में अपने दूसरे शोरूम को शुरू करने की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुंबई के बाद टेस्ला के सुपर चार्जर को दिल्ली में लगाया जाएगा।
बता दें कि मुंबई में Tesla की पहली इलेक्ट्रिक SUV Model Y के लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग देश भर में शुरू हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने अपने पिछले बयान में स्पष्ट किया था कि, फिलहाल कारों की डिलीवरी के मामले में मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और पुणे को वरीयता दी जाएगी।