Get App

15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी

2026 MG Hector: JSW MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG Hector का टीजर एक बार फिर जारी किया है, जिसमें इस पॉपुलर SUV के डिजाइन अपग्रेड को दिखाया गया है। इस प्रिव्यू में SUV की शेप अब ज्यादा मस्कुलर, लाइनें ज्यादा शार्प और स्टाइल ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:30 PM
15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी
15 दिसंबर को 2026 MG Hector होगा लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी टीजर से मिली जानकारी

2026 MG Hector: JSW MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG Hector का टीजर एक बार फिर जारी किया है, जिसमें इस पॉपुलर SUV के डिजाइन अपग्रेड को दिखाया गया है। इस प्रिव्यू में SUV की शेप अब ज्यादा मस्कुलर, लाइनें ज्यादा शार्प और स्टाइल ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही हैं, जो मॉडल के नए, एथलेटिक लुक को दर्शाता है। नए टीजर में नए डिजाइन की गई ग्रिल को भी दिखाया गया है, जो मजबूती और प्रिसिजन का एहसास देता है और साथ ही SUV के आधुनिक और प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाता है।

हालाकि, टीजर वीडियो में MG Hector Facelift के अधिकांश फीचर्स नहीं दिखाए गए हैं, लेकिन टेस्ट म्यूल की झलक पहले ही आने वाले बदलावों के बारे में अहम जानकारी दे चुकी है। स्पाई तस्वीरों में इस SUV को हाईवे पर ट्रायल करते हुए दिखाया गया है, जिसका अनोखा कैमोफ्लेज ध्यान खींच रहा है। सबसे आगे एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल है, जो मजबूती और सटीकता का प्रतीक है, जो हेक्टर के मॉडर्न और प्रीमियम लुक को और निखारता है।

2026 MG Hector: एक्सटीरियर

2026 MG Hector एक नए एक्सटीरियर के साथ लॉन्च होने वाली है, जिसमें नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर इस एसयूवी को और भी शार्प और दमदार लुक देते हैं। नए स्टाइल वाला ग्रिल इसकी लुक को और भी आकर्षक बनाता है, जबकि नए अलॉय व्हील, जो 19-इंच के होने की उम्मीद है, इस अपडेट में और भी चार चांद लगा देंगे। इन बदलावों के बावजूद, एमजी ने हेक्टर के सिग्नेचर लुक को बरकरार रखते हुए, इसके जाने-पहचाने LED DRL’s और हेडलैंप सेटअप को बरकरार रखा है। शीट मेटल और सिल्हूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो इस बात को प्वाइंट करता है कि फेसलिफ्ट में स्ट्रक्चरल बदलावों के बजाय कॉस्मेटिक अपग्रेड पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें