2026 MG Hector: JSW MG मोटर इंडिया ने अपकमिंग MG Hector का टीजर एक बार फिर जारी किया है, जिसमें इस पॉपुलर SUV के डिजाइन अपग्रेड को दिखाया गया है। इस प्रिव्यू में SUV की शेप अब ज्यादा मस्कुलर, लाइनें ज्यादा शार्प और स्टाइल ज्यादा बोल्ड दिखाई दे रही हैं, जो मॉडल के नए, एथलेटिक लुक को दर्शाता है। नए टीजर में नए डिजाइन की गई ग्रिल को भी दिखाया गया है, जो मजबूती और प्रिसिजन का एहसास देता है और साथ ही SUV के आधुनिक और प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाता है।
