Ola S1 Pro: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, चाहे वो बाइक, स्कूटर या कार ही क्यों न हो। इसी को देखते हुए सभी कंपनियां अब ई व्हीकल्स पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। इसी कड़ी में Ola Electric आज यानी 15 अगस्त, 2025 को शाम को अपना नया स्कूटर Ola S1 Pro Sport लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसके फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ADAS फीचर मिलेगा, जो पहले केवल कारों में देखने को मिलती थी। इसका डिजाइन और लुक स्टाइलिश और स्पोर्टी है। अब आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।
भारत का पहला ADAS वाला स्कूटर
OLA S1 Pro Sport भारत का पहला ADAS वाला स्कूटर है, जिसकी कंपनी ने पहले भी झलक दिखाई थी और जिस पर कंपनी काम कर रही है। अभी तक यह तकनीक केवल कारों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन ओला ने इसे टू-व्हीलर्स में लाने का फैसला किया है। ADAS सिस्टम शहरी ट्रैफिक में सवारी को सुरक्षित बनाने के लिए रियल-टाइम अलर्ट देगा. यह फीचर सवार को संभावित खतरों से पहले ही सावधान कर देगा, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सकेगा
OLA S1 प्रो स्पोर्ट में एक डैशकैम (फ्रंट कैमरा) भी है, जो मल्टीपल पर्पज को पूरा कर सकता है। इसका उपयोग यात्रा को रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है, अगर कोई हादसा या विवाद हो, तो इसका वीडियो पुलिस या कोर्ट में सबूत के रूप में काम करेगा। इसका उपयोग बीमा दावों के समर्थन में सबूत के तौर पर भी किया जा सकता है। ओला इस फीचर को व्लॉगर्स के बीच भी प्रमोट कर सकती है, क्योंकि इससे प्रोफेशनल क्वालिटी का राइडिंग वीडियो बनाया जा सकता है।
स्पोर्टी डिजाइन और दमदार लुक
Ola S1 Pro Sport बाकी S1 सीरीज के मॉडलों से देखने में अलग होगा. इसमें स्ट्रीट लुक वाली फेयरिंग और वर्टिकल रेसिंग स्ट्राइप्स होंगे. साथ ही पीछे स्प्लिट ग्रैब रेल्स दी जाएगी। नए रियर-व्यू मिरर, नया सीट कवर, स्विंग आर्म कवर, फ्लोर मैट और बॉडी डीकल्स भी बदला होगा, लेकिन लुक्स से ज्यादा इसकी फंक्शनलिटी खास होगी।
इसके अलावा, स्कूटर में 7 इंच की TFT टचस्क्रीन, ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स, मोटर साउंड्स और एडैप्टिव बूस्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी।
हल्के डिजाइन और एयरोडायनामिक सुधारों के कारण यह स्कूटर एक चार्ज में ज्यादा दूरी तय कर सकेगा। Ola S1 Pro Sport न सिर्फ डिजाइन और फीचर्स में खास है, बल्कि यह भारत में टू-व्हीलर सेगमेंट में नई तकनीक का रास्ता भी खोलेगा।