Maruti Suzuki Victoris: यदि आप उन लोगों में से हैं जो पहली स्मार्ट हाइब्रिड एसयूवी खरीदना चाहते हैं जो बजट के अनुकूल भी हो, तो नई Maruti Suzuki Victoris स्मार्ट-हाइब्रिड आपके लिए एकदम सही हो सकती है। इसमें 1.5-लीटर का M15D पेट्रोल इंजन, e-CVT ट्रांसमिशन और 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ADAS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। चलिए अब इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
