1. Hero Splendor
हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक स्प्लेंडर एक बार फिर देश की No.1 सेलिंग बाइक बनकर उभरी है। सालों से इस बाइक को टक्कर देने की कोशिश कई कंपनियों ने की, लेकिन कोई भी इसे पीछे नहीं छोड़ पाया। इस बार भी इसकी बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है। जून महीने में स्प्लेंडर की 3,31,057 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इस बाइक की 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार हीरो ने पिछले साल की तुलना में स्प्लेंडर की 25,471 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं।
2. Honda Shine
होंडा की शाइन देश की सबसे ज्यादा दूसरे नंबर पर बिकने वाली 125cc की बाइक है। इसकी बिक्री इस बार जून महीने में 1,43,218 यूनिट्स हुई। जबकि पिछले साल जून महीने में कंपनी ने इस बाइक की 1,62674 यूनिट्स बिक्री की थी। मतलब इस बार शाइन की 19,456 यूनिट्स कम बिकी हैं।
3. Hero HF Deluxe
हीरो मोटोकॉर्प की एंट्री लेवल बाइक HF Deluxe लगातार भारत में टॉप सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में बनी हुई है। जून 2025 में इस किफायती बाइक की 1,00,878 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल जून 2024 के मुकाबले 10,937 यूनिट्स ज्यादा हैं। पिछले साल कंपनी ने इसकी 89,941 यूनिट्स की बिक्री की थी। अपने किफायती माइलेज, कम मेंटेनेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस की वजह से HF Deluxe डेली यूज के तौर पर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
4. Bajaj Pulsar
भारत में बजाज पल्सर का क्रेज आज भी है। यूथ के साथ फैमिली क्लास को यह बाइक खूब पसंद आती है। इस साल जून में कंपनी ने इस बाइक की 88,452 यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि पिछले साल की यह आंकड़ा 1,11,101 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में पल्सर की 22,649 यूनिट्स की कम बिक्री हुई है।
5. TVS Apache
टीवीएस अपाचे भी भारत में खूब पसंद की जाती है। इस साल जून में कंपनी ने इस बाइक की 41,386 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 37,162 यूनिट्स की बिक्री का था। ऐसे में इस बार कंपनी पिछले साल की तुलना में इस बाइक की 4,224 यूनिट्स ज्यादा बेचने में सफल रही है।