TVS Raider 125 vs Honda CB125 Hornet: अगर आप 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और कन्फ्यूज हैं कि TVS Raider 125 और Honda CB125 Hornet में से कौन सा बाइक खरीदें, तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है। दरअसल, TVS और Honda ने 125cc सेगमेंट में अपनी अलग-अलग बाइक लेकर आई है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। जहां एक तरफ TVS Raider 125 ने अपनी टॉप-एंड वेरिएंट TVS Raider 125 TFT DD लॉन्च किया है, वहीं दूसरी तरफ होंडा टू-व्हीलर ने Honda CB125 Hornet को स्पोर्टी और मॉडर्न डिजाइन के साथ लेकर आई है।