Get App

TVS Jupiter CNG: TVS जल्द लॉन्च करेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 1KM जाने में 1 रुपये से भी होगा कम खर्च

TVS Jupiter CNG: अगर आप स्टाइलिश लुक में एक बेहतरीन स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS Jupiter CNG स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:32 PM
TVS Jupiter CNG: TVS जल्द लॉन्च करेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर, 1KM जाने में 1 रुपये से भी होगा कम खर्च
TVS जल्द लॉन्च करेगा दुनिया का पहला CNG स्कूटर

TVS Jupiter CNG: अगर आप स्टाइलिश लुक में एक बेहतरीन स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, TVS Jupiter CNG स्कूटर आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि TVS ने जनवरी में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2025 में कई नए टू-व्हीलर मॉडल पेश किए थे, जिनमें TVS Jupiter CNG का नाम भी शामिल है।

1 किलो CNG में कितना चलेगा Jupiter CNG?

  • TVS Jupiter CNG दुनिया का पहला CNG पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका रनिंग कॉस्ट 1 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम है। इसमें 1.4 किलोग्राम का CNG टैंक दिया गया है जो अंडरसीट स्टोरेज एरिया में रखा गया है।
  • कंपनी ने अनुसार, यह स्कूटर 1 किलो CNG में 84 किलोमीटर का माइलेज देगा। इसके साथ ही TVS Jupiter CNG एक बार टैंक फुल होने पर 226 किलोमीटर तक चल सकेगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें