Union budget 2025 : आगामी बजट में करीब 20 हजार करोड़ रुपए के क्लाईमेट फंड का ऐलान हो सकता है। सीएनबीसी-आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस फंड का इस्तेमाल नेट जीरो कार्बन एमिशन वाले प्रोजेक्ट करने का प्रस्ताव है। पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि बजट में खास क्लाईमेट फंड का ऐलान संभव है। करीब 20 हजार करोड़ रु का फंड बनाने पर विचार किया जा रहा है।