Credit Cards

Budget 2025 Expectations: रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में बनेगा पैसा, बजट से पहले इन शेयरों में निवेश का मौका

यूनियन बजट 2025 में सरकार MoRTH के लिए 2.85-2.9 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है। सरकार ने FY25 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) के लिए 2.72 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसमें से दिसंबर तक करीब 1.75-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है

अपडेटेड Jan 17, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स ने बीते 1-2 साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं।

यूनियन बजट 2025 पेश होने से पहले रोड कंस्ट्रक्शन स्टॉक्स में निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं। 17 जनवरी को स्टॉक मार्केट्स कमजोर खुले। प्रमुख सूचकांकों पर दबाव बढ़ता दिखा। इसके बावजूद रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स हरे निशान में चल रहे थे। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, केएनआर कंस्ट्रक्शन, पीएनसी इंफ्राटेक के स्टॉक्स 11:30 बजे हरे निशान में चल रहे थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार 1 फरवरी को यूनियन बजट में पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ाएगी। इसका बड़ा हिस्सा रोड कंस्ट्रक्शन पर खर्च होगा।

रोड नेटवर्क के मामले में इंडिया दुनिया में दूसरे पायदान पर

इंडिया रोड नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। इंडिया में रोड नेटवर्क 67 लाख किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। इसमें से 14 लाख किलोमीटर से ज्यादा हाइवेज है। अब सिर्फ अमेरिका रोड नेटवर्क के मामले में इंडिया से आगे है। सरकार ने FY25 के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MoRTH) के लिए 2.72 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था। इसमें से दिसंबर तक करीब 1.75-1.8 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस वित्त वर्ष में सिर्फ 2,500 किलोमीटर के रोड प्रोजेक्ट्स अवॉर्ड किए गए। यह एक समान पहले की समान अवधि में 3,100 किलोमीटर से कम है।


2.9 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की उम्मीद

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूनियन बजट 2025 में सरकार MoRTH के लिए 2.85-2.9 लाख करोड़ रुपये का आवंटन कर सकती है। यह 5-6 फीसदी का इजाफा होगा। सरकार NHAI पर कर्ज के बोझ को नहीं बढ़ाना चाहती। पहले से एनएचएआई पर 2.8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार का मानना है कि नए बिल्ड-ऑपरेट- ट्रांसफर (BOT) मॉडल में कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ेगी। इससे कंपनियां रोड प्रोजेक्ट्स के लिए बोली लगाने के लिए आगे आएंगी। इससे एनएचपीसी को नया कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।

रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों के स्टॉक्स ने बीते 1-2 साल में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं। G R Infraprojects, KNR Constructions, PNC Infratech और Dilip Buildcon जैसी प्रमुख रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियों का कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) 15 से 20 फीसदी के बीच रहा है। एनालिस्ट्स का कहना है कि अच्छे रिटर्न के बावजूद इन शेयरों की वैल्यूएशन अट्रैक्टिव है। अभी निवेश करने पर बजट के बाद अच्छा मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: हेल्थ पॉलिसी पर बढ़ने जा रही है टैक्स-छूट, जानिए आपको क्या होंगे फायदें

इन कंपनियों में निवेश के मौके

17 जनवरी को 11:50 बजे PNC Infratech के शेयर का भाव 0.52 फीसदी चढ़कर 306 रुपये पर चल रहा था। KNR Constructions का शेयर 0.11 फीसदी चढ़कर 320 रुपये पर चल रहा था। Dilip Buildcon का शेयर 0.17 की मामूली गिरावट के साथ 420 रुपये पर था। GR Infraprojects का स्टॉक 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,324 रुपये चल रहा था। यह स्टॉक सुबह में मजबूत खुला था। बाद में यह लाल निशान में आ गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।