सरकार यूनियन बजट 2025 में हेल्थ पॉलिसी पर टैक्स छूट बढ़ाने जा रही है। इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर डिडक्शन बढ़ाने की गुजारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर वित्तमंत्री 1 फरवरी को यह ऐलान करती हैं तो इससे टैक्सपेयर्स को दो तरह से फायदा होगा। पहला, वे अपनी हेल्थ पॉलिसी के पूरे प्रीमियम अमाउंट पर डिडक्शन क्लेम कर सकेंगे। दूसरा, वे अपनी हेल्थ पॉलिसी का कवर बढ़ा सकेंगे।
अभी कितना मिलता है डिडक्शन?
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80D (Section 80D) के तहत हेल्थ पॉलिसी (Health Policy) पर डिडक्शन मिलता है। अभी 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति को हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर मैक्सिमम 25,000 रुपये का डिडक्शन मिलता है। 60 साल और ज्यादा उम्र के व्यक्ति को मैक्सिमम 50,000 रुपये का डिडक्शन मिलता है। सरकार ने 9 साल पहले हेल्थ पॉलिसी पर डिडक्शन बढ़ाया था। यूनियन बजट 2015 में इसे 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया गया था। यह ध्यान में रखना होगा कि हेल्थ इंश्योरेंस पर डिडक्शन का फायदा सिर्फ इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम में मिलता है।
कितना बढ़ सकता है डिडक्शन?
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है जिस तरह से पिछले कुछ सालों खासकर कोविड के बाद हेल्थ पॉलिसी का प्रीमिमय बढ़ा है, उसे देखते हुए डिडक्शन बढ़ाना बहुत जरूरी हो गया है। सरकार को 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए डिडक्शन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर देना चाहिए। 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति के लिए डिडक्शन बढ़ाकार 75,000-100000 रुपये कर देना चाहिए। इससे लोग अपनी हेल्थ पॉलिसी के पूरे प्रीमियम अमाउंट पर डिडक्शन क्लेम कर सकेंगे। इससे उन पर टैक्स का बोझ घटेगा।
डिडक्शन बढ़ाने से क्या होगा?
पॉलिसीबाजार डॉट काम के हेल्थ इंश्योरेंस के हेड सिद्धार्थ सिंघल ने कहा कि कोविड की महामारी के बाद लोग हेल्थ इंश्योरेंस के फायदें समझने लगे हैं। इंश्योरेंस कंपनियां भी लोगों की जरूरत को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में अगर सरकार हेल्थ पॉलिसी के प्रीमियम पर डिडक्शन बढ़ा देती है तो इससे न सिर्फ आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम हो सकता है बल्कि इंश्योरेंस इंडस्ट्री की ग्रोथ भी तेज होगी।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: सरकार 18% रियायती कॉर्पोरेट टैक्स स्कीम का ऐलान कर सकती है, जानिए इसके फायदें
डिडक्शन बढ़ने से आपको होंगे क्या फायदें?
सरकार के हेल्थ इंश्योरेंस पर डिडक्शन बढ़ाने से लोगों को दो तरह से फायदा होगा। पहला वे हेल्थ पॉलिसी के पूरे प्रीमिमय अमाउंट पर डिडक्शन क्लेम कर सकेंगे। अभी हेल्थ पॉलिसी का प्रीमियम ज्यादा होने के बावजूद वे सिर्फ 25,000 रुपये डिडक्शन क्लेम कर पाते हैं। इससे उन्हें पूरे प्रीमियम पर डिडक्शन का फायदा नहीं मिलता है। दूसरा, अभी कई लोग चाहकर भी हेल्थ पॉलिसी का कवर नहीं बढ़ा पाते हैं। उन्हें लगता है कि कवर बढ़ाने पर उनका प्रीमियम बढ़ेगा, लेकिन डिडक्शन सिर्फ 25,000 रुपये तक मिलेगा।