Budget 2025 Date And Time: 1 फरवरी 2025 यानी शुक्रवार को देश का आम बजट पेश होना है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। बजट में सरकार अपने सभी खर्चों और इनकम की जानकारी देती है। साथ ही बजट में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का भी ऐलान करती है। टैक्स की घोषणाओं से कई प्रोडक्ट सस्ते और महंगे होते हैं। डायरेक्ट टैक्स में टैक्स, छूट और टैक्स राहत का ऐलान होता है। इसका सीधा असर टैक्सपेयर्स पर होता है। बजट पर आम आदमी से लेकर खास आदमी तक, सबकी नजर होती है। आपको बता रहे हैं कि बजट कब और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद बजट 2025 पेश करेंगी। यह उनका आठवां बजट भाषण होगा। लोकसभा में सुबह 11 बजे उनका बजट भाषण शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं बजट लाइव?
बजट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और नेशलन टीवी चैनल दूरदर्शन पर लाइव टेलिकास्ट होगा। वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी जाकर आप बजट को लाइव देख सकते हैं। साथ ही वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
साथ ही मनीकंट्रोल हिंदी की वेबसाइट https://hindi.moneycontrol.com/budget पर बजट लाइव देख सकते हैं। यहां बजट का कवरेज किया जाएगा। बजट घोषणाओं से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी डिटेल यहां दी जाएगी।
बता दें कि मिडिल क्लास को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। मिडिल क्लास उम्मीद कर रहा है कि सरकार बजट में 80C की लिमिट को बढ़ाएगी। साथ ही किसान उम्मीद कर रहे हैं कि बजट में पीएम किसान का पैसा 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाएगा। बजट को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार इनकम टैक्स की धारा 80C की लिमिट को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये कर सकती है, जिससे टैक्सपेयर्स की सेविंग बढ़ेगी। उन्हें ज्यादा सेविंग का मौका मिलेगा।