यूनियन बजट 2025 से पहले बाजार का मूड सुधरने का नाम नहीं ले रहा। 8 जनवरी को भी मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब बजट से पहले बाजार की चाल बदलने की उम्मीद कम लग रही है। लेकिन, बजट में ऐलान से मार्केट में बड़ी तेजी दिख सकती है। ऐसे में यह मौका उन शेयरों पर दांव लगाने का है, जिनमें बजट के ऐलान के बाद उछाल आ सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अभी कई स्टॉक्स की कीमतें गिरावट की वजह से काफी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। इसलिए अभी निवेश करने पर कुछ ही हफ्तों में मोटी कमाई हो सकती है।
सीमेंस को पावर की बढ़ती मांग का फायदा मिलेगा। सरकार बिजली की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है। उम्मीद है कि 1 फरवरी को यूनियन बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पावर सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान करेंगी। इसका सीधा असर Siemens के शेयरों पर पड़ेगा। इस स्टॉक का प्रदर्शन बीते एक साल में अच्छा रहा है। इसने इस दौरान करीब 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।
सरकार देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन करना चाहती है। इसका मकसद डिफेंस इक्विपमेंट के आयात पर निर्भरता कम करना है। Hinduastan Aeronautics (HAL) लड़ाकू विमान और हेल्कॉप्टर्स बनाती है। सरकार डिफेंस इक्विपमेंट का एक्सपोर्ट भी बढ़ाना चाहती है। इसमें HAL की बड़ी भूमिका हो सकती है। बजट में डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन देश में बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ा ऐलान कर सकती हैं। इसका सीधा फायदा एचएएल को होगा। एचएएल के शेयरों ने बीते एक साल में करीब 37 फीसदी रिटर्न दिया है।
यह इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। सरकार यूनियन बजट 2025 में पूंजीगत खर्च के टारगेट में बड़ा इजाफा कर सकती है। इस वित्त वर्ष के लिए सरकार ने पूंजीगत खर्च का 11.11 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार इस टारगेट को कम से कम 10-15 फीसदी बढ़ा सकती है। इसका सीधा फायदा Thermax जैसी कंपनियों को मिलेगा। इस स्टॉक ने बीते एक साल में 23 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा गिरा है। इससे स्टॉक की कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। अभी निवेश करने पर इस स्टॉक से अच्छी कमाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: आखिर 1973 में इंदिरा सरकार में पेश बजट को 'ब्लैक बजट' क्यों कहा जाता है?
लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन की इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। सरकार के पूंजीगत खर्च का टारगेट लगातार बढ़ाने का सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को मिला है। उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी को पूंजीगत खर्च का टारगेट बढ़ाएगी। इससे इस स्टॉक की कीमतों में तेजी दिख सकती है। इस स्टॉक ने बीते एक साल में कोई रिटर्न नहीं दिया है। कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। कंपनी का मैनेजमेंट भी काफी प्रोफेशनल है। अभी निवेश करने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है।