Budget 2025: साल 2025 का बजट पेश होने वाला है और वरिष्ठ नागरिकों को इस बजट से खास उम्मीदें हैं। कोविड-19 महामारी से पहले भारतीय रेलवे सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 40 से 50 फीसदी की छूट देता था। 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को 40% और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को 50% छूट मिलती थी। यह सुविधा मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों पर लागू थी। लेकिन कोविड के समय इस छूट को बंद कर दिया लेकिन देश में हालात ठीक होने के बाद भी इस छूट को फिर से बहाल नहीं किया गया।
कोविड के समय में बंद कर दिया था टिकट पर 50% छूट का फायदा
हालांकि, महामारी के दौरान यह छूट बंद कर दी गई थी। अब जबकि कोविड का असर खत्म हो चुका है, सरकार ने इस रियायत को दोबारा शुरू नहीं किया है। वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि रिटायरमेंट के बाद उनकी इनकम के ऑप्शन सीमित हो जाते हैं और ट्रेन टिकट पर मिलने वाली छूट उनकी यात्रा को किफायती बनाती थी। ऐसे में सरकार को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी छूट का फायदा सीनियर सिटीजन को फिर से देना शुरू करना चाहिए।
सीनियर सिटीजन कर रहे हैं टिकट पर छूट दिये जानें की मांग
2020 से यह सुविधा बंद होने के बाद से सीनियर सिटीजन बार-बार सरकार से इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेलवे छूट न केवल आर्थिक राहत देती है, बल्कि उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में आसानी से घूमने का मौका भी देती है।
1 फरवरी 2025 को पेश होगा बजट मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट
1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। मोदी सरकार के तीसरे टर्म के पहले बजट से सीनियर सिटीजन को उम्मीद है कि इसमें उनकी मांग को शामिल किया जाएगा। अगर यह राहत फिर से शुरू की जाती है, तो लाखों वरिष्ठ नागरिकों को फायदा होगा। वद राजधानी, शताब्दी, एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर 50 फीसदी छूट का फायदा फिर से उठा पाएंगे। अब देखना यह है कि सरकार उनके इस लंबे समय से पेंडिंग मांग पर ध्यान देती है या नहीं।