Budget 2025 : कहां और कितने बजे देख सकते हैं बजट की लाइव स्ट्रीमिंग, यहां जानिए सबकुछ

Budget 2025 Live Streaming: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा। बजट की पल-पल की जानकारी मनीकंट्रोल हिन्दी पर पा सकते हैं। साथ ही वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। संसद टीवी पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2025 Live Streaming : बजट को कहां देख सकते हैं लाइव

Budget 2025 Live Streaming, Date And Time : देश का आम बजट आज से चार दिन बाद पेश होगा। 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर देश के सभी वर्गों की निगाहें टिकी हुई है। बता दें कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला पूर्ण वित्तीय बजट होने जा रहा है। इस बजट को लेकर इंडस्ट्री, टैक्सपेयर्स और आम लोगों को खासी उम्मीदें हैं। टैक्सपेयर्स जहां टैक्स में राहत की उम्मीद है, वहीं इंडस्ट्री को भी इस बजट से कई उम्मीदें हैं। मोदी सरकार के पिछले चार बजटों की तरह ये बजट भी पेपर लेस होगा। अगर आप भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण (Budget Speech) को लाइव देखना और सुनना चाहते हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, बजट का लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां-कहां देख सकते हैं।

बजट को कहां देख सकते हैं लाइव

बता दें कि बजट 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग संसद के आधिकारिक चैनल Sansad TV और राष्ट्रीय टीवी चैनल दूरदर्शन पर भी किया जाएगा। आप इन दोनों चैनलों पर जाकर बजट को लाइव देख सकते हैं। इन दोनों चैनलों के यूट्यूब पर भी जाकर बजट को लाइव देखा जा सकता है। वहीं बजट को देखने के लिए आप अपने सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी जाकर आप बजट को लाइव देख सकते हैं। साथ ही वित्त मंत्रालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को संसद बजट 2025 पेश करेंगी। यह उनका आठवां बजट भाषण होगा। लोकसभा में सुबह 11 बजे उनका भाषण शुरू होगा।


वहीं बजट 2025 के बारे में सभी नए अपडेट, मनीकंट्रोल हिन्दी की बेवसाइट पर जाकर आप पढ़ सकते हैं। यहां आपको बजट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों की जानकारी पूरी डिटेल में मिलेगी।

बजट से लोगों को उम्मीदें 

बता दें कि मिडिल क्लास को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल के बजट में पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी पर काफी फोकस किया गया था। इस बार सरकार दूसरे कई सेक्टर्स पर फोकस कर सकती है। सैलरी वाले लोगों को इनकम टैक्स में राहत की उम्मीदें बढ़ रही हैं। इस बार के बजट को लेकर ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार इनकम टैक्स की धारा 80 सी की लिमिट को बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये से 3 लाख रुपये कर सकती है, जिससे टैक्सपेयर्स की सेविंग बढ़ेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 28, 2025 12:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।