Nirmala Sitharaman Budget Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बजट पर मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास तक सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं बजट से पहले निर्मला सीतारमण के साड़ी की काफी चर्चा है। बता दें कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रीम कलर की साड़ी पहनी है, उस पर लाल रंग का बॉर्डर है। जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है, उसका सीधा कनेक्शन पद्म विजेता दुलारी देवी से है।
बिहार की दुलारी देवी से है कनेक्शन
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी हैं। बता दें कि दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गईं, तो उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा।
दरअसल, अगर आप थोड़ा सा ध्यान दें तो समझेंगे कि वित्त मंत्री ने जब जो साड़ी पहनी वो अलग-अलग रंग और राज्य से जुड़ी हुई थी। जैसे कि अगर आप इस बार की साड़ी देखें तो क्रिम कलर की साड़ी है दो बिहार की मधुबनी से जुड़ी हुई है। वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है, उसके बॉर्डर पर मधुबनी पेंटिग से मछलियां बनी हुईं है। बता दें कि भारतीय संस्कृति में मछली को भी काफी शुभ माना गया है।
2024 के अंतरिम बजट को पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कांथा सिलाई वाली नीली और क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी। बता दें कि ये साड़ी पश्चिम बंगाल में काफी मशहूर है। वहीं 2023 का आम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने लाल रंग की पारंपरिक मंदिर की बॉर्डर वाली साड़ी पहनी। यह साड़ी कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र की हाथ से बुनी गई 'इलकल' रेशमी साड़ी थी। वहीं वित्त मंत्री ने 2022 में बजट प्रस्तुति के दौरान ओडिशा के हथकरघा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने जंग लगी भूरे रंग की बोमकाई साड़ी पहनी।