इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री को यूनियन बजट 2025 से काफी उम्मीदें हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को यूनियन बजट 2025 पेश करेंगी। वह इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल बढ़ाना चाहती है। पिछले कुछ समय से ईवी की बिक्री में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है।
चार्जिंग सर्विस जीएसटी घटाने की मांग
ईवी इंडस्ट्री को टैक्स में राहत मिलने की उम्मीद है। अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। ईवी में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगता है। लेकिन, इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग सर्विस पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। ईवी इंडस्ट्री काफी समय से इसे घटाकर 5 फीसदी करने की मांग कर रही है। इंडस्ट्री का मानना है कि इससे ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा। ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने से सरकार को एक साथ कई फायदें होंगे।
आम आदमी के लिए सब्सिडी स्कीम की दरकार
सरकार 2030 तक ऑटो की बिक्री में ईवी की 30 फीसदी तक हिस्सेदारी चाहती है। इसके लिए ईवी के इस्तमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने होंगे। सरकार ने हाल में जो कदम उठाए हैं, उसका फायदा ईवी इंडस्ट्री को मिल रहा है। लेकिन, सरकार को आम आदमी को ईवी के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना होगा। अभी सरकार के ई-ड्राइव के लिए 2,000 रुपये का आवंटन किया जा चुका है। इसके तहत सरकार ने चार्जिंग स्टेशन का व्यापक नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है। चार पहिया ईवी के लिए 22,100 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक बसों के लिए 1,800 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। दो पहिया और तीन पहिया ईवी के लिए 48,400 चार्जिंग स्टेशन शुरू करने का प्लान है।
अलग-अलग राज्यों की अपनी-अपनी पॉलिसी
अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने पर राज्य सरकारों की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। ईवी को लेकर अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग पॉलिसी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर केंद्र सरकार अपनी पॉलिसी लाती है तो इसका फायदा देशभर में मिलेगा। इससे ईवी की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: निर्मला सीतारमण से ये हैं इंडस्ट्रीज की 5 सबसे बड़ी उम्मीदें
सबसे ज्यादा 10,000 की सब्सिडी तमिलनाडु में
अभी पंजाब में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 3000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। महाराष्ट्र सरकार ईवी कार पर 5000 रुपये का सब्सिडी देती है। तमिलनाडु सरकार 10,000 रुपये की सब्सिडी देती है। झारखंड सरकार 5,000 रुपये की सब्सिडी देती है। अगर केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी स्कीम का ऐलान किया जाता है तो इससे ईवी की बिक्री तेजी से बढ़ेगी।