यूनियन बजट 2025 में सरकार का फोकस रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर होगा। पिछले कई सालों से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर सरकार का ज्यादा फोकस रहा है। इसके अच्छे नतीजे दिखे हैं। पैसेंजर ट्रेनों और गुड्स ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ी है। सरकार ने पैसेंजर्स के लिए वंदे भारत और तेजस जैसी नई ट्रेनें भी शुरू की हैं। अगर 1 फरवरी, 2025 को पेश होने वाले बजट में सरकार रेलवे के लिए बजट आवंटन बढ़ाती है तो इससे रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी दिख सकती है।