Get App

UP Budget 2025: यूपी की छात्राओं को फ्री स्कूटी देगी योगी सरकार, 8 लाख करोड़ के बजट में AI और साइबर सुरक्षा पर फोकस

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार (20 फरवरी) को अपना बजट 2025-26 पेश किया। इसमें अनुसंधान एवं विकास (R&D) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य विधानसभा में 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें विकास कार्यों के लिए 22 प्रतिशत और शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत राशि निर्धारित की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 1:52 PM
UP Budget 2025: यूपी की छात्राओं को फ्री स्कूटी देगी योगी सरकार, 8 लाख करोड़ के बजट में AI और साइबर सुरक्षा पर फोकस
UP Budget 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने यूपी विधानसभा में 8 लाख करोड़ का बजट पेश किया

UP Budget 2025 Highlights: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार (20 फरवरी) को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वित्‍त मंत्री ने बजट में छात्राओं को खास तवज्‍जों दिया है। वित्‍त मंत्री ने यूपी की छात्राओं के लिए फ्री स्‍कूटी स्‍कीम योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पढ़ रही छात्राओं को योगी सरकार की ओर से फ्री स्‍कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए सरकार मुफ्त में स्‍कूटी देगी।

खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि विकास प्रयोजन के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत जबकि मेडिकल एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। खन्ना ने कहा कि हमने बजट में अनुसंधान, विकास और सूचना प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया है।

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने महाकुंभ का जिक्र करते हुए इसे न केवल एक सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजन बताया, बल्कि इसे भारत की प्राचीन आस्था एवं सांस्कृतिक अखंडता का प्रतीक करार दिया।

AI और टेक्नोलॉजी पर जोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें