Get App

Budget 2025 : पेंशन के मोर्चे पर बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान, रेलवे और एविएशन सेक्टर को मिल सकती है ढ़ेरों सौगात

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार IT मंत्रालय के बजट में 40 परसेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सरकार सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनके लिए फंड आवंटन की बढ़ोतरी हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट में PCB पर आयात ड्यूटी भी घट सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 7:33 AM
Budget 2025 : पेंशन के मोर्चे पर बजट में हो सकते हैं बड़े ऐलान, रेलवे और एविएशन सेक्टर को मिल सकती है ढ़ेरों सौगात
Budget : सरकार बजट में रेलवे पर खास एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बार बजट में रेलवे के लिए 15 फीसदी ज्यादा आवंटन कर सकती है

Budget expectations : बजट में पेंशन स्कीम को लेकर सरकार बड़ा एलान कर सकती है। NPS में रिटायरमेंट पर फंड का 40 फीसदी एन्युटी में निवेश करने की शर्त हटाई जा सकती है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार बजट में पेंशन स्कीम को लेकर कई बड़े एलान कर सकती है। NPS, EPS और UPS को लेकर बजट में बड़े फैसले संभव हैं। NPS में 40 फीसदी फंड को एन्युटी में निवेश की शर्त खत्म हो सकती है। अभी रिटायरमेंट पर 40 फीसदी एन्युटी में निवेश जरुरी होता है। इसके अलावा EPS (Employee Pension Scheme) में मिनिमम पेंशन बढ़ सकती है। EPS-95 में मिनिमम पेंशन 1000 रुपए से बढ़कर 5000 रुपए संभव है। सरकार इस बजट में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को बढ़ावा देने वाले बड़े फैसले ले सकती है। केंद्र के मॉडल पर राज्यों को भी UPS अपनाने पर जोर संभव है।

IT मंत्रालय का बजट 40% बढ़ सकता है

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार IT मंत्रालय के बजट में 40 परसेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सरकार सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इनके लिए फंड आवंटन की बढ़ोतरी हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट में PCB पर आयात ड्यूटी भी घट सकती है। 2030 तक 500 बिलियन डॉलर मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य रखा जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए 25000 करोड़ रुपए की स्कीम को मंजूरी संभव है। AI मिशन का बजट दोगुना हो सकता है। PCBAs और कैमरा मॉड्यूल पर ड्यूटी घट सकती है। ओपन सेल TV पैनल पर ड्यूटी घट सकती है। कंपोनेंट पर इनवर्टेड ड्यूटी सरल बनाई जा सकती है।

एविएशन सेक्टर के लिए भी बजट में हो सकता है कुछ खास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें