Budget expectations : बजट में पेंशन स्कीम को लेकर सरकार बड़ा एलान कर सकती है। NPS में रिटायरमेंट पर फंड का 40 फीसदी एन्युटी में निवेश करने की शर्त हटाई जा सकती है। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सरकार बजट में पेंशन स्कीम को लेकर कई बड़े एलान कर सकती है। NPS, EPS और UPS को लेकर बजट में बड़े फैसले संभव हैं। NPS में 40 फीसदी फंड को एन्युटी में निवेश की शर्त खत्म हो सकती है। अभी रिटायरमेंट पर 40 फीसदी एन्युटी में निवेश जरुरी होता है। इसके अलावा EPS (Employee Pension Scheme) में मिनिमम पेंशन बढ़ सकती है। EPS-95 में मिनिमम पेंशन 1000 रुपए से बढ़कर 5000 रुपए संभव है। सरकार इस बजट में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम को बढ़ावा देने वाले बड़े फैसले ले सकती है। केंद्र के मॉडल पर राज्यों को भी UPS अपनाने पर जोर संभव है।