Credit Cards

Budget 2025: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की सूरत बदल जाएगी, निर्मला सीतारमण करेंगी ये बड़े ऐलान

FY26 में कवच सिस्टम को पूरे रेल नेटवर्क में लागू करने पर फोकस होगा। इसके लिए करीब 12,000 करोड़ रुपये का आवंटन होने की उम्मीद है। 'कवच' ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है। यह सिस्टम रेल हादसे रोकने में मदद करता है। इस आधुनिक सिस्टम से दो ट्रेनों के आपस में टकराने और ट्रेनों के पटरी से उतरने जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान करेंगी। कई अृमत भारत ट्रेनों के ऐलान की भी उम्मीद है।

यूनियन बजट 2025 रेलवे की सूरत बदलने जा रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए बड़े ऐलान करने जा रही हैं। सरकार का फोकस ट्रेन के सफर को आरामदायक बनाने पर होगा। सरकार ट्रेनों से सफर को भी पूरी तरह सुरक्षित बनाना चाहती है। इसके लिए यूनियन बजट 2025 में सरकार आवंटन बढ़ाने जा रही है। सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि यूनियन बजट 2025 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रेलवे का आवंटन करीब 15 फीसदी बढ़ा सकती हैं।

कवच ऑटोमैटिक ट्रेन स्टेशन के लिए बढ़ेगा आवंटन

सूत्रों ने बताया कि FY26 में कवच (Kavach) सिस्टम को पूरे रेल नेटवर्क में लागू करने पर फोकस होगा। इसके लिए करीब 12,000 करोड़ रुपये का आवंटन होने की उम्मीद है। 'कवच' ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम है। यह सिस्टम रेल हादसे रोकने में मदद करता है। इस आधुनिक सिस्टम से दो ट्रेनों के आपस में टकराने और ट्रेनों के पटरी से उतरने जैसी घटनाओं को रोका जा सकता है। इससे यात्री बगैर किसी डर के ट्रेन यात्रा का आनंद ले सकते हैं। दुनिया के कई देशों में इस सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ रूट्स पर इस सिस्टम को लागू किया जा चुका है।


ट्रेनों में सिर्फ LHB कोचों के इस्तेमाल पर होगा फोकस

सरकार का फोकस FY26 में ट्रेनों में सिर्फ एलएचबी कोचों के इस्तेमाल पर होगा। इसके लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आवंटन बढ़ा सकती है। FY25 के बजट में उन्होंने इसके लिए 54,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। रेलवे की कोच फैक्ट्री में अब सिर्फ एलएचबी कोच बनाए जा रहे हैं। ये कोच यात्रियों के लिए ज्यादा आरामदेह हैं। इन कोचों से ट्रेन की औसत स्पीड बढ़ाने में भी मदद मिली है। ज्यादातर रूट्स की प्रमुख ट्रेनों में LHB ट्रेनों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशनों को आधुनक बनाने के काम पर तेजी से अमल हो रहा है। कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा चुका है। 1 फरवरी को पेश बजट में भी वित्तमंत्री उन रेलवे स्टेशनों के नामों का ऐलान करेंगी, जिन्हे FY26 में आधुनिक बनाने पर फोकस होगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: दुनिया को कई सुंदर पिचाई, सत्य नडेला दे सकता है भारत, बजट में करने होंगे ये उपाय

नई वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान

सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों का ऐलान करेंगी। कई अृमत भारत ट्रेनों के ऐलान की भी उम्मीद है। रेलवे ने इस वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में FY25 के लिए आवंटित बजट के 67 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल कर लिया है। इस पैसे का इस्तेमाल ज्यादातर रेल सुरक्षा और यात्री सुविधा बढ़ाने पर हुआ है। सरकार रेलवे को एक विश्व-स्तरीय संगठन बनाना चाहती है। अब तक 136 वंदे भारत ट्रेनों से यात्री सफर कर रहे हैं। इससे यात्रा में लगने वाला समय घटा है। ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर हुआ है। सूत्रों का कहना है कि वंदे भारत स्पीपर ट्रेनों का इस्तेमाल शुरू होने पर ट्रैवल एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।