Budget expectations:बजट पर सभी की अपनी -अपनी विशलिस्ट है। बड़े ब्रोकरेज इस बजट में क्या देखना चाहते हैं। जान लेते हैं मॉर्गन स्टैनली की बजट से क्या हैं उम्मीदें। मॉर्गन स्टैनली ने इस बजट में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 4.5% संभव है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में विनिवेश लक्ष्य 35,000 करोड़ रुपये रह सकती है।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि इस बजट में सरकार का फोकस कैपेक्स, नौकरियों के मौके पैदा करने पर हो सकता है। सोशल सेक्टर पर खर्च बढ़ाने के कदम भी उठाए जा सकते हैं। वहीं निवेश बढ़ाने के लिए लेबर, इंडस्ट्री कानूनों में रिफॉर्म मुमकिन है। मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक MSME's को लगातार सपोर्ट जारी रह सकता है। MSME's को आसान क्रेडिट, दूसरी वित्तीय फायदे दिए जा सकते हैं।
वहीं इनकम टैक्स रेट में बदलाव से मिडिल क्लास को राहत संभव है। होम लोन ब्याज की सीमा बढ़ाकर `3 लाख हो सकती है।
बजट उम्मीदों पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि स्टील इंपोर्ट में सेफगार्ड ड्यूटी और एंटी डंपिंग ड्यूटी लग सकती है। डिफेंस में आवंटन 8-10% बढ़ सकता है। हेल्थकेयर में निवेश बढ़कर GDP का 2.5% हो सकता है।
सेक्टर पर अपना व्यू देते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि फाइनेंशियल, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी पर ओवरवेट नजरिया बना हुआ है। वहीं इंडस्ट्रियल्स, टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भी मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया दिया है। हालांकि सभी सेक्टर्स पर अंडरवेट नजरिया दिया है।
मोतीलाल ओसवाल की बजट उम्मीदें
वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी अपनी बजट विशलिस्ट जारी की है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि FY26 में GDP का 4.5% फिस्कल डेफिसिट का लक्ष्य रखना चाहिए। FY26 में 10-15% कैपेक्स ग्रोथ उम्मीद है।
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि राज्य के प्रदर्शन पर कैपेक्स लोन आधारित होना चाहिए । सरकार से ज्यादा इंसेंटिव की उम्मीद है। बजट में MSME के लिए नया लोन स्कीम लाना चाहिए। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इनकम टैक्स कटौती के जरिए कंजम्प्शन को बूस्ट मिलना चाहिए । सरकार कंजम्प्शन बूस्ट GST की समीक्षा कर सकती है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।