Get App

Budget for Renewable Energy: सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐलोकेशन बढ़ाएगी, रॉकेट बन जाएंगे ये स्टॉक्स

सरकार ने पिछले साल बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) के लिए 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह एक साल पहले के संशोधित अनुमान से 143 फीसदी ज्यादा था। इस साल भी यूनियन बजट में रिन्यूएबल एनर्जी के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 5:33 PM
Budget for Renewable Energy: सरकार रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐलोकेशन बढ़ाएगी, रॉकेट बन जाएंगे ये स्टॉक्स
पिछले साल MNRE के ऐलोकेशन में ज्यादा इजाफा की बड़ी वजह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना थी।

सरकार पावर सेक्टर खासकर रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐलोकेशन बढ़ाने जा रही है। सरकार ने पिछले साल बजट में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) के लिए 19,100 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। यह एक साल पहले के संशोधित अनुमान से 143 फीसदी ज्यादा था। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के प्रतिनिधियों का कहना है कि 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में भी रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार का फोकस जारी रहने की उम्मीद है।

पिछले साल MNRE के बजट में हुआ था बड़ा इजाफा

पिछले साल MNRE के ऐलोकेशन में ज्यादा इजाफा की बड़ी वजह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना थी। एंबिट कैपिटल के सत्यजीत जैन ने कहा कि पिछले साल सरकार ने पीएम सोलर रूफटॉप प्रोग्राम और पंप स्टोरेज प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके लिए सब्सिडी से अगले 2-3 सालों में 30 GW रूफटॉप सोलर कैपेसिटी हासिल करने में मदद मिल सकती है। रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल जैसे-जैसे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्टोरेज सॉल्यूशंस की मांग बढ़ेगी।

इन कंपनियों के स्टॉक्स में आ सकती है तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें