Budget Markets News: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की इस कंपनी का शेयर बजट में बन सकता है रॉकेट, जानिए एक्सपर्ट्स और कौन से स्टॉक है पसंद

Budget Markets News: शिवांगी ने आगे कहा कि मंथली बेसिस पर स्टॉक अपवर्ड स्लोपिंग चैनल में कामकाज करता नजर आया है। इस स्टॉक में पोजिशनली खरीदारी की सलाह होगी। आगे स्टॉक में 850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है

अपडेटेड Jan 30, 2025 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement

Budget Markets News: बजट आने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए। CNBC आवाज़ आपकी ये मुश्किल हल करेगा। इसके लिए हम लेकर आए हैं बजट बोनांजा शेयर। इसमें हमार एक्सपर्ट रोज आपको देंगे शानदार कॉल जो बजट से पहले और बाद में धमाल दिखा सकती है। आज के बजट बोनांजा शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं मोतीलाल ओसवाल की शिवांगी शारदा और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा।

शिवांगी शारदा की बजट पिक्स

शिवांगी शारदा ने बजट पिक्स के तौर पर इंडियन होटल (Indian Hotels) के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि ट्रैवल एंड टूरिज्म पैक में काफी इस क्वांटर में काफी अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है। स्टॉक में 750 रुपये के स्तर पर काफी अच्छा सपोर्ट बना हुआ है। तीन बार शेयर में 750 रुपये से अच्छा रिवसल भी देखने को मिला है। इस बार RSI इडिकेटर्स भी पॉजिटिव नजर आ रहे है। जिसके चलते स्टॉक में तेजी की पूरी संभावनाए नजर आ रही है।


शिवांगी ने आगे कहा कि मंथली बेसिस पर स्टॉक अपवर्ड स्लोपिंग चैनल में कामकाज करता नजर आया है। इस स्टॉक में पोजिशनली खरीदारी की सलाह होगी। आगे स्टॉक में 850 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है। लिहाजा इस स्टॉक में 740 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। ध्यान रखें की ये कॉल सिर्फ डे ट्रेड के लिए नहीं है। बजट को ध्यान में रखते हुए कॉल दी गई है।

मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा की बजट पिक्स

अंबरीश बलिगा ने बजट पिक्स के तौर पर हिंदुस्तान जिंक (Hind Zinc) के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे अच्छे रहे है। एबिटा 51 फीसदी के आसपास स्टेबल रहा है। रुपये में गिरावट का भी फायदा कंपनी को मिला है। कंपनी रिफाइन मेटल कैपिसिटी को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। कंपनी की यील्ड भी काफी अच्छी है। इस स्टॉक में 650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Maruti Suzuki: इकोनॉमिक ग्रोथ होने पर ऑटो इंडस्ट्री को मिलेगा फायदा, जानिए FY26 के लिए क्या है कंपनी का ग्रोथ प्लान

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 30, 2025 1:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।