Budget 2025: नवंबर में भारत का गोल्ड इंपोर्ट लेवल बढ़कर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। इस तरह ट्रेड डेफिसिट को बढ़ाने में यह अहम भूमिका निभा रहा है और पॉलिसीमेकर्स को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक, नवंबर के दौरान गोल्ड इंपोर्ट 173 टन के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान गोल्ड इंपोर्ट में सालाना आधार पर 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। 2024 में यह आंकड़ा 800 टन पार करने को है, जबकि पिछले दो साल में सालाना इंपोर्ट का यह आंकड़ा 700 टन के आसपास रहा है।
